Home / संसार / पाकिस्तान ने किया शाहपुर और किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने किया शाहपुर और किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन

पुंछ :  पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को उसने फिर पुंछ जिले की नियत्रंण रेखा पर स्थित शाहपुर और किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को शाहपुर तथा किरनी सेक्टर की नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार भी दागे हैं। बदले में भारतीय सुरक्षाबल भी करारा जवाब दे रहे हैं। गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।

Check Also

बांग्लादेश: शेख हसीना को यूके ने दिया झटका: मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख, हसीना भारत में रहेंगी फिलहाल

बांग्लादेश में तख्तापलट नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ...