पाकिस्तान से चली हवाओं ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी एवं कुछ हद तक मध्य क्षेत्र के मौसम का मिजाज ही बदल दिया। प्रदेश के कई हिस्सों में दोपहर बाद धूल भरी आंधी चली और बौछारें भी पड़ी। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से जान माल को भी क्षति पहुंचने की सूचना है।
हालांकि कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव आया है।
उन्होने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल एवं उत्तराखंड के ऊपर हवा के कम दवाब का क्षेत्र बन गया है जिससे प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर आंधियों के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक ने पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए यह भी संभावना व्यक्ति की कि अगले दो चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा भी रहने का अनुमान है। दूसरी तरफ आंधी पानी से खलिहान में पड़े गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की भी आशंका व्यक्त की गई है।
कृषि विशेषज्ञ डॉ मुकेश गौतम ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए खलिहान में पड़ी फसलों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर फिलहाल कटाई मड़ाई के काम को एक-दो दिनों के लिए जब तक की कड़ी धूप नहीं निकल आती स्थगित कर देना चाहिए।