भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 18985 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं। 3260 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और इनमें 705 लोग वो शामिल हैं जिन्हें कल डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना पीड़ितों का इस तरह ठीक होना अब तक कुल मरीजों का 17.48 फीसद है।
राजस्थान में आज कोरोना वायरस (COVID-19) 83 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1,659 हो गई है और 25 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 18,601 मामले सामने आए हैं। 3252 लोग ठीक हो गए हैं। 591 लोगों की मौत हो गई है। 14,759 लोगों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आए हैं। 572 लोग ठीक हो गए हैं और 232 लोगों की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 44 लोगों की मौत
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना के अब तक कोरोना के 18985 मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18985 हो गए है, इनमें 15122 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और 3260 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना वायरस से देश में अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है।
देशभर में कोरोना के 4,49,810 टेस्ट किए गए
आइसीएमआर से जुड़े आर गंगाखेडकर ने बताया कि देशभर में अब तक 4,49,810 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में कल 35,852 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिनमें से 29,776 टेस्ट का परीक्षण आइसीएमआर से जुड़ी 201 लैबों में किया गया है। 6,076 कोरोना के टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए दिशा निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हमने सभी राज्यों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने बताया कि जब हम कोरोना वायरस (COVID19) पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो अन्य सभी सेवाएं प्रदान करने की आवश्यकता होती है, जैसे कि डायलिसिस, एचआईवी / कैंसर उपचार आदि के लिए होना चाहिए। उसी समय आवश्यक संक्रमण प्रबंधन की रोकथाम होनी चाहिए।
एक दिन में 705 कोरोना के मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 18601 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं। 3252 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और इनमें 705 लोग वो शामिल हैं जिन्हें कल डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना पीड़ितों का इस तरह ठीक होना अब तक कुल मरीजों का 17.48 फीसद है।
अगले दो दिन तक न करें रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल
आइसीएमआर ने बताया कि रैपिड टेस्ट में एक राज्य सरकार से शिकायत मिली है और इसके नतीजों में सामान्य से ज्यादा अंतर आ रहा है। हम इसको देख रहे हैं। अगले 2 दिन तक राज्य रैपिड टेस्ट का इस्तेमाल ना करें।
20 कैटिगरी और 49 सब कैटिगरी बनाई गई
केंद्र सरकार ने बताया कि वेब पोर्टल में 20 कैटिगरी और 49 सब कैटिगरी बनाई गई हैं, जो कोरोना मैनेजमेंट के काम आ सकते हैं और उनकी जानकारी covidwarriors.gov.in पर उपलब्ध हैं।
कोरोना वॉरियर्स के लिए सरकार ने बनाया वेबपोर्टल
केंद्र सरकार ने covidwarriors.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया है। इसमें डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स और वॉलेंटियर्स का नाम शामिल किया गया है। इस वेबपोर्टल में 1 करोड़ 24 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
भारत सरकार ने ‘COVID इंडिया सेवा’ की शुरुआत की
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस (COVID19) पर नागरिक सहभागिता के लिए एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म COVID इंडिया सेवा की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य वास्तविक समय में ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम करना और नागरिक प्रश्नों का उत्तर देना है।
श्रीनगर 40 और लोगों को अस्पताल छुट्टी दी गई
श्रीनगर में दो सप्ताह क्वारंटाइन में रहने के बाद 40 और लोगों को अस्पताल छुट्टी दे दी गई है। अब तक1906 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। श्रीनगर के जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है।
राजस्थान में आज 83 नए मामले सामने आए
राजस्थान में आज 83 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1,659 हो गई है और 25 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
कोलकाता में सुरक्षा प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 131 लोग गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के अनुसार आज से सुबह 12 बजे तक सुरक्षा प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 131 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसी अवधि में कुल 4 वाहन जब्त किए गए हैं।