अमेठी (Uttar Pradesh) । दूसरी शादी करने से नाराज पुत्र ने ही अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को मालती नदी में फेंक दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि गोपाल इंटर कॉलेज पंडरी के परिचारक दानबहादुर यादव की संदिग्ध दशा में एक सितंबर को हत्या कर दी गई थी, जिनका शव मालती नदी से पुलिस ने बरामद किया था।
ये है पूरा मामला
संग्रामपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली मालती नदी में एक सितंबर को शव मिला था। पुलिस की जांच में शव की पहचान गड़ेरी गांव निवासी दानबहादुर यादव के रूप में हुई थी। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को मृतक के पुत्र राहुल पर ही पिता की हत्या का शक हुआ। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए की थी हत्या
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने राहुल से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पिता दान बहादुर यादव गोपाल इंटर कॉलेज पंडरी में परिचारक था। पिता ने दूसरी महिला से कोर्ट मैरिज कर ली थी। अपनी सारी कमाई उसे दे देता था। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने पिता दान बहादुर की हत्या कर शव मालती नदी में फेंक दिया था।