Home / Slider / लखनऊ की महानगर पुलिस के हत्थे चढ़े 14 जुआरी

लखनऊ की महानगर पुलिस के हत्थे चढ़े 14 जुआरी

2 लाख 24 हजार तीन सौ पचहत्तर रुपए बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

महानगर पुलिस ने रविवार को 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 2,24,375 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि महानगर स्थित सब्जी मंडी में फुटपाथ दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से जुआं खेला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्राची सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई।
रविवार को पुलिस टीम निशातगंज स्थित सब्जी मंडी में छापेमारी कर मौके जुआं खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो ने अपना नाम अमीनाबाद निवासी शमशाद, सिंगार नगर मानक नगर निवासी कलवंतजीत सिंह, कैसरबाग निवासी वसीम, लालबाग हजरतगंज निवासी विकास सिंह, रुदौली अयोध्या निवासी जावेद अहमद, पांचवीं गली निशातगंज निवासी सनव्वर, रुदौली निवासी वेद कुमार, रुदौली निवासी आकिब, रकाबगंज वजीरगंज निवासी अरुण कुमार, निशातगंज निवासी राशिद, हुसैनगंज निवासी राज चौधरी, लालबाग हजरतगंज निवासी खुशहाल अहुजा, हुसैनगंज पुराना किला निवासी संतोष कश्यप व न्यू हैदराबाद महानगर निवासी विमल उर्फ बच्चे बताया।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के जुआरी हैं आये दिन लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर हार-जीत की बाज़ी लगाकर लाखों रुपए का जुआ खेलते हैं।
पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते व 2 लाख 24 हजार तीन सौ पचहत्तर रुपए बरामद किए हैं। इससे पहले हसनगंज पुलिस ने 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया था।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...