Home / पोस्टमार्टम / पूर्व पीएम मनमोहन का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सैनिकों-सरकारी कर्मचारियों के भत्ते काटना गलत

पूर्व पीएम मनमोहन का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सैनिकों-सरकारी कर्मचारियों के भत्ते काटना गलत

New Delhi: Former prime minister Manmohan Singh, with former deputy chairperson of the erstwhile Planning Commission Montek Singh Ahluwalia (L), launches the latter’s book “Backstage: The Story Behind India’s High Growth Years”, at a function in New Delhi, Wednesday, Feb. 19, 2020. (PTI Photo/Subhav Shukla) (PTI2_19_2020_000145B)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि नहीं करने के सरकार के कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इस वक्त केंद्रीय कर्मियों और सैनिकों के लिए मुश्किल पैदा करना उचित नहीं है.

कांग्रेस की ओर से जारी पार्टी के सलाहकार समूह की बैठक के वीडियो के मुताबिक सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस वक्त इन सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के साथ खड़े रहना है.

मनमोहन सिंह हाल ही में गठित कांग्रेस सलाहकार समूह के अध्यक्ष हैं. इस समूह की बैठक एक दिन के अंतराल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होती है. उन्होंने कहा, “हमें उन लोगों के साथ खड़े होना है जिनके भत्ते काटे जा रहे हैं. मेरा मानना है कि इस वक्त सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों के लिए मुश्किल पैदा करने की जरूरत नहीं थी.”

बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो सेंट्रेल विस्टा परियोजना पर पैसे खर्च हो रहे हैं और दूसरी तरफ मध्य वर्ग से पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह पैसा गरीबों को दिया जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि सरकार को कर्मचारियों को भत्ते कम करने के बजाय सरकार को सेंट्रल विस्टा परियोजना और दूसरे गैरजरूरी खर्च रोकने चाहिए.

Check Also

मौलश्री:  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’: भाग – छः 

प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, पेड़ पंचायत  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’ भाग ...