शहडोल : विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान ग्राम पंचायत भमरहा के रोरापानी निवासी आधा सैकड़ा बैगा परिवार ने कलेक्टर से इस आशय की शिकायत की है कि उनके यहां न तो खंभे गड़े हैं और न मीटर लगा है, इसके बाद भी पिछले कई वर्षों से लगातार बिजली का बिल आ रहा है। हद तब हो गई जब विभाग द्वारा उनके नाम पर नोटिस भी जारी कर दिया गया।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत भमरहा के रोरापानी में लगभग 100 परिवारों की बैगा बस्ती है जहां रात्रि में घुप्प अंधेरा छाया रहता है। इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा हर माह बिल भेजा जा रहा है। ग्रामींणों ने बताया कि जिन लोगों के यहां विद्युत कनेक्शन लगा है उनके यहां भी पिछले दो वर्ष से बिजली नहीं जल रही है। इसकी वजह ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर न होना बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो वर्ष पहले ट्रांसफार्मर जल गया था, तब से नया ट्रांसफार्मर लगा ही नहीं और उनका पूरा परिवार अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है।
इन्होंने दिया नोटिस
ग्रामींणों ने बताया कि तहसीलदार विद्युत न्यायालय मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सिंहपुर द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में पूर्व में जारी किए गए नोटिस का हवाला देते हुए विद्युत बिल की राशि निर्धारित समय पर जमा न करने पर संबंधितों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस मिलते ही ग्रामींण परेशान हो उठे हैं तथा कलेक्टर से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
क्या कहते हैं ग्रामींण
कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे नानू बैगा ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है जिसके कारण मोहल्ले में दो वर्ष से बिजली नहीं जल रही है। वहीं श्यामलाल बैगा के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनके यहां न तो खंभा गड़ा न विद्युत कनेक्शन है, इसके बाद भी लगभग 8 वर्ष से लगातार बिजली का बिल आ रहा है। उन्होंने बताया कि मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग इतना भारी भरकम राशि का बिल कैसे भर पाएंगे। इसी तरह ग्रामींण संतोष बैगा ने बताया कि वह विगत 06 माह से अंधेरे में गुजारा कर रहा है, इसके बाद भी उसे भारी भरकम राशि का बिजली बिल दिया जा रहा है, और अब तो नोटिस भी जारी कर दी गई है।