Home / स्पॉट लाइट / प्रसव के 4 घंटे बाद महिला ने फिर दिया 1 और नवजात को जन्म, 2 बार ऑपरेशन से निकलें 3 शिशु , पेट देख उड़े होश

प्रसव के 4 घंटे बाद महिला ने फिर दिया 1 और नवजात को जन्म, 2 बार ऑपरेशन से निकलें 3 शिशु , पेट देख उड़े होश

लखनऊ (Uttar Pradesh):  निजी अस्पताल में एक महिला का चार घंटे के अंदर दो बार ऑपरेशन से प्रसव हुआ। पहली बार पूर्व की जांच के आधार पर डॉक्टरों ने जुड़वा बच्चे समझकर प्रसव कराया। चार घंटे बाद महिला का दोबारा दर्द शुरू हो गया। ट्यूमर समझकर चीरा लगाया तो इस बार मृत शिशु को महिला ने जन्म दिया। परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हालांकि अभी तक कहीं इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

यह है पूरा मामला
चौक माली खां सराय निवासी दरक्षा (25) प्रग्नेंट थी। उसने प्रसव के पहले चार बार अल्ट्रासाउंड किया। इसमें जुड़वा बच्चों की पुष्टि हुई। वहीं, सोमवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिवारीजन दरक्षा को लेकर गोलागंज स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पर महिला डॉक्टरों ने पूर्व की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रसव से दो बच्चों का जन्म कराया।

दूसरी बार मृत मिला बच्चा
परिवारीजनों के मुताबिक करीब चार घंटे बाद दरक्षा के दोबारा दर्द उठा। तेज दर्द होने पर अस्पताल में जांच की गई। डॉक्टरों ने ट्यूमर बताकर ऑपरेशन की बात कही। ओटी में शिफ्ट कर डॉक्टरों ने पेट में चीरा लगाया तो उनके होश उड़ गए। पेट में एक और बच्चा फंसा मिला। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उसे निकाला। इस दौरान उसकी सांसे थम चुकी थीं।

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...