Home / स्वास्थ्य / प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे !!

प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे !!

वैसे तो इस कालेपन को दूर करने के लिए बाजार में कई क्रीमें उपलब्ध हैं लेकिन ये मंहगी होने के साथ- साथ कम प्रभावी होती हैं। हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से बगल, गर्दन और भीतरी जांघो का कालापन तुरंत दूर हो जायेगा।

हल्दी – हल्दी आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा निखारने का काम करती है। अंडरआर्म्स, गर्दन और जांघों का कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी को दूध के साथ को मिलाये और उसका पेस्ट बनाकर उन जगहों पर लगाये। सूखने के बाद उसको हलके हाथो से रगड़ ले, ऐसा करने से कालापन दूर हो जाएगा।

चन्दन पाउडर – चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर बगल, गर्दन और भीतरी जांघों में कुछ समय तक मालिश करे फिर आधे घंटे तक उस लेप को लगे रहने दे उसके बाद साफ़ कर लें। कुछ हफ्तों तक ऐसा करने से बगल का कालापन जल्दी दूर होने लगेगा।

बादाम – बादाम का उपयोग कई कॉस्मटिक प्रोडक्ट में होता है। आप भी 5 से 8 बादाम को घिसकर इसमें एक चम्मच दूध पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से हफ्ते में 3 से 4 बार गर्दन, अंडरआर्म्स और भीतरी जांघों पर मालिश करें इससे जल्द इनका कालापन दूर हो जायेगा।

नींबू – नींबू एक अच्छा प्राकृतिक ब्लीच है। रोज सुबह नहाने से पहले अंडरआर्म्स, गर्दन और जांघों के भीतर साइड नींबू रगड़ने से इनका कालापन दूर हो जाता है। नहाने के बाद आप इन जगहों पर मॉश्च्राइजर लगायें।

बेकिंग सोडा – बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें फिर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें इससे डेड स्किन सेल्स हट जायेंगी और कालापन भी दूर हो जायेगा।

Check Also

“कम्प्यूटर तथा आंखें: 20:20:20 का नियम अपनाएं, आंखों का सूखापन बचाएं”

कम्प्यूटर तथा आंखें _____________ डॉ कमलजीत सिंह आजकल बहुत से ऐसे मरीज़ आते हैं, जो ...