Home / स्पॉट लाइट / प्राथमिक विद्यालय में दिखी होली की धूम

प्राथमिक विद्यालय में दिखी होली की धूम

उन्नाव/ नवाबगंज- प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ के बच्चों ने अबीर और गुलाल के साथ खेली होली ।
दिल्ली प्रेस, की मासिक पत्रिका चंपक के द्वारा आयोजित क्रिएटिव किड्स कॉन्टेस्ट में मॉडल स्कूल सोहरामऊ के छात्रों ने प्रतिभाग किया और 10 विजेता छात्रों को क्रिएटिव स्कूल किड्स चैंपियन
का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्रधानअध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने सभी छात्रों को चंपक मैग्जीन भी वितरित की।


तथा बच्चों के साथ बहुत मस्ती की तथा यह बताया कि होली के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच मैजिकल स्कूल थीम पर आधारित रंगारंग पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें विजेता 10 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।
यह प्रमाण पत्र दिल्ली प्रेस के लखनऊ जोन संपादक शैलेंद्र सिंह जी द्वारा दिया गया ।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फेस मास्क बनाए ,टोपियां बनायीं।


तथा वह फेस मास्क और टोपियां लगाकर बच्चों ने बहुत ही प्यारा सुंदर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
अंत में सहायक शिक्षक मयंक बाजपाई ,श्रीमती राजकुमारी शिक्षा मित्र एवं अन्य लोगों ने बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण किया।

रिपोर्ट-मनोज शेखर वर्मा

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...