मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट जेठानी सोफी टर्नर इन दिनों मैक्सिको टूर पर है। पति जो जोनास के साथ हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में सोफी प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं और पतिके साथ मस्ती करतीं दिख रही हैं। एक फोटो में सोफी तौलिया लपेटे नजर आ रही हैं।
खबरों की मानें तो सोफी 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी को लेकर सोफी और जो बेहद उत्साहित है। बता दें कि जो जहां सिंगर और एक्टर हैं वहीं सोफी हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
![सोफी और जो मैक्सिको में अकेले नहीं फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, उनके साथ फैमिली से कोई नहीं हैं।](https://static.asianetnews.com/images/01e3kzhwr8bed80t38a82265vf/priyanka-chopra2-jpg.jpg)
![बता दें कि जहां दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर है, बावजूद इसके सोफी और जो हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं।](https://static.asianetnews.com/images/01e3kzhwyt388wm6khqwqt0ff4/priyanka-chopra4-jpg.jpg)
![बता दें कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जो जोनस और सोफी टर्नर ने मई 2019 में लास वेगस में सीक्रेट शादी की थी।](https://static.asianetnews.com/images/01e3kzhx2mtgr6b9n87bcfsepb/priyanka-chopra5-jpg.jpg)
![इस सीक्रेट शादी के बाद दोनों ने फ्रांस में धूमधाम से शादी की थी, जिसमें करीबी दोस्त और पूरा परिवार शामिल हुआ था।](https://static.asianetnews.com/images/01e3kzhww1jk0wps7nd43wk04y/priyanka-chopra3-jpg.jpg)
![बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जब से जोनास फैमिली की बहू बनीं है, तभी से ससुरालवालों के साथ उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं।](https://static.asianetnews.com/images/01e3kzhwbd0d3zrcbc4tve9jyj/priyanka-chopra7-jpg.jpg)
यह खबर hindi.asianetnews.com से लिया गया है