मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट जेठानी सोफी टर्नर इन दिनों मैक्सिको टूर पर है। पति जो जोनास के साथ हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में सोफी प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं और पतिके साथ मस्ती करतीं दिख रही हैं। एक फोटो में सोफी तौलिया लपेटे नजर आ रही हैं।
खबरों की मानें तो सोफी 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी को लेकर सोफी और जो बेहद उत्साहित है। बता दें कि जो जहां सिंगर और एक्टर हैं वहीं सोफी हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं।





यह खबर hindi.asianetnews.com से लिया गया है