Home / सिनेमा / प्रिया बनर्जी के नई तस्वीरों ने इंटरनेट की दुनिया में मचाई सनसनी, देखें फोटोज़

प्रिया बनर्जी के नई तस्वीरों ने इंटरनेट की दुनिया में मचाई सनसनी, देखें फोटोज़

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस और मॉडल प्रिया बनर्जी ने हाल ही सोशल मीडिया पर थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की हैं। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच प्रिया के ये तस्वीरें देखे बिना रह नहीं पाएंगे आप।

भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी अक्सर अपनी सिजलिंग बिकनी तस्वीरों के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं।

प्रिया का जन्म 16 अप्रैल 1990 को हुआ था, वो कोलकाता की रहने वाली थीं, लेकिन उनका जन्म कैलगरी, अल्बर्टा में हुआ था।

साल 2011 में, प्रिया बनर्जी को मिस वर्ल्ड कनाडा में मिस फोटोजेनिक का नाम भी दिया आया था। प्रिया हाल ही में कई वेब सीरीज में अपनी बोल्ड भूमिकाओं के लिए सुर्खियों में रही हैं।

पिछले साल प्रिया बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की बेब सीरिज ‘बारिश’ में नजर आईं थीं। प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘किस’ से की थी।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...