Home / Slider / फर्जी संस्था खोलकर लाखों की ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

फर्जी संस्था खोलकर लाखों की ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

फर्जी संस्था खोलकर लाखों की ठगी 

ग्रामीण महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना चलाकर लोगों से करते हैं ठगी
पांच मोबाइल फोन के अलावा भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद
ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

चिनहट पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर फर्जी तरीके से ग्रामीण महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना चलाकर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी करने का भंडाफोड़ किया है।
गिरोह राजधानी लखनऊ के अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों तथा अन्य राज्यों में जाकर प्रचार-प्रसार कर फर्जी दस्तावेजों की मदद से बेरोजगार लोगों से मोटी रकम ऐंठता है।
इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, सर्टिफिकेट के अलावा पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि चिनहट थाना क्षेत्र के कमता के शिवपुरी कालोनी में फर्जी तरीके से ग्रामीण महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना चलाकर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने का धंधा चल रहा है।

उन्होंने ने बताया कि इस सूचना मामले की छानबीन शुरू की गई तो सत्य निकला।

पुलिस मौके पर पहुंची और वेद प्रकाश भारती निवासी राम नगता थाना विलसी जनपद बदायूं, वीरेंद्र कुमार गंगवार निवासी परेवा कुर्मी यान जनपद बरेली व राज प्रताप सिंह गोपाल गंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं और शिवपुरी कमता में फर्जी दस्तावेज बनाकर ग्रामीण महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना 2020-21 में नौकरी दिलाने और अधिक रूपयों का फायदा बताते हुए बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी करने के बाद कार्यालय को बन्द कर भाग निकलते हैं।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने बताया कि तीनों एक साथ मिलकर एन जी ओ चलाकर बेरोजगार लोगों को प्रचार-प्रसार के जरिए फंसाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग नाम के संस्थाओं के डायरेक्टर, सचिव व अध्यक्ष बनाने की लालच देकर फर्जी कागजात तैयार कर बेरोजगारों से मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज उनके हाथों में थमाकर भाग निकलने की बात बताई।
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे का कहना है कि पकड़े गए आरोपी राजधानी लखनऊ ही नहीं पूछताछ में बताया कि यूपी के अलग-अलग जिलों के अलावा अन्य राज्यों में भी फर्जी संस्था खोलकर ठगी करते हैं।
पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन व भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
इस गुड वर्क से खुश होकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा डीसीपी पूर्वी, एसीपी स्वतंत्र सिंह ने टीम में शामिल उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह, लोकेश गौतम, हितेश सिंह व आकाश सिंह को शाबासी दी।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...