Home / पोस्टमार्टम / फसल खराबे पर सरकार चिंतित है-जूली

फसल खराबे पर सरकार चिंतित है-जूली

जयपुर :  श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने जनसुनवाई में किसानों से कहा कि फसल खराबे पर राज्य सरकार चिंतित है और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। जूली अलवर में अपने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई कर रहें थे।

उन्होंने जन सुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को फोन कर निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान ओलावृष्टि से हुए खराबे को लेकर उनसे किसान मिले। उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार ओलावृष्टि को लेकर गम्भीर है और दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।

राजस्व अधिकारियों द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है जिसके आधार पर जल्दी ही सरकार द्वारा खराबे का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...