Home / संस्कार / फिटकरी का यह छोटा सा उपाय करके बनी रहेगी बरकत, शुक्र का दोष दूर होकर मिलेगा धनलाभ

फिटकरी का यह छोटा सा उपाय करके बनी रहेगी बरकत, शुक्र का दोष दूर होकर मिलेगा धनलाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे बहुत से प्रयोग बताए गए हैं जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों को दूर कर सकता है, वर्तमान समय में लोग अपने जीवन में धन लाभ प्राप्ति के लिए बहुत प्रयास करते हैं, परंतु इनके द्वारा किए गए प्रयास कई बार सफल नहीं हो पाते हैं, आजकल के समय में पैसा व्यक्ति की सबसे पहली जरूरत है, पैसे के बिना कुछ भी कार्य करना संभव नहीं है, ऐसे में अगर आप अपने जीवन में धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप फिटकरी के कुछ उपाय अपना सकते हैं, इससे आपको अपने जीवन में लाभ मिलेगा।

आइए जानते हैं फिटकरी के इन उपायों के बारे में

  • अगर आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए रोजाना रात के समय सोते वक्त अपने दांत फिटकिरी से साफ कीजिए, इससे आपको लाभ प्राप्त होता है, इसके अतिरिक्त आप नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी डालकर कभी-कभी स्नान अवश्य कीजिए, क्योंकि इस उपाय को करने से शुक्र के दोष दूर होते हैं और आपको धन लाभ मिलता है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके घर परिवार और आपके जीवन में बरकत बनी रहे तो इसके लिए आप अपने घर के मुख्य दरवाजे या फिर दुकान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दीजिए, इस उपाय को करने से बरकत बनी रहती है और धन प्राप्ति के मार्ग में जो भी दिक्कत उत्पन्न हो रही है उनसे छुटकारा मिलता है।

  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर अधिक कर्जा है और वह अपने कर्ज से छुटकारा पाना चाहता है तो इसके लिए एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार के दिन प्रातः काल या फिर शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दीजिए, आपको यह उपाय लगातार तीन बुधवार तक करना होगा, इससे आपको शीघ्र ही लाभ देखने को मिलेगा।
  • अगर आपके कारोबार में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है, आपको अपने कारोबार में कामयाबी हासिल करनी है तो इसके लिए आप 5 टुकड़े फिटकरी के लीजिए और इसके साथ ही 6 नीले फूल और एक कमर में बांधने वाली बेल्ट ले और इनको आप नवमी के दिन देवी माता को अर्पित कर दीजिए, इसके बाद दशमी के दिन बेल्ट को किसी कन्या को दे दीजिए और नीले फूलों को आप बहते हुए पानी में प्रवाहित करें और फिटकरी के टुकड़े को आप अपने पास संभाल कर रख लीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ती है और कारोबार में विस्तार होता है।

शास्त्रों में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जो व्यक्ति के जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकती है, परंतु जानकारी के अभाव में व्यक्ति इन उपायों को नहीं कर पाता है, हमारे जीवन की परेशानियों का समाधान हमारे घर में ही मौजूद होता है, उपरोक्त फिटकरी के कुछ उपायों के बारे में जानकारी दी गई है, यह उपाय आप बड़ी ही सरलता पूर्वक कर सकते हैं, अगर आप इन उपायों को करते हैं तो इससे आपके जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होंगी और धन प्राप्ति के मार्ग हासिल होंगे, फिटकरी के यह छोटे से प्रयोग करके आप अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...