मुंबई : बॉलिवुड के ऐक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म “पृथ्वीराज” पर करणी सेना की तिरछी नजर है। दरअसल, फिल्म को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई है। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। करणी सेना की मांग है कि उन्हें लिखित में यह आश्वासन दिया जाए कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
बता दें कि इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना फिल्म डेब्सू करने जा रही हैं। 14 मार्च को शूटिंग को रोकाकरणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और संगठन को लोगों ने जयपुर के जमवारामगढ़ गांव में चल रही फिल्म की शूटिंग को रोक दिया। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि स्क्रिप्ट में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
हालांकि, करणी सेना ने लिखित में भरोसा दिए जाने की मांग रखी। जिस समय फिल्म की शूटिंग को रोका गया उस समय अक्षय कुमार वहां पर मौजूद नहीं थे। महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश के साथ स्क्रिप्ट को लेकर हमारी बातचीत हुई है। उन्हें बता दिया गया है कि ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने हमें भरोसा दिया है कि फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाएंगे।