Home / सिनेमा / फोर मोर शॉट्स प्लीज लोग कर रहे पसंद

फोर मोर शॉट्स प्लीज लोग कर रहे पसंद

मुंबई :  अभिनेत्री सयानी गुप्ता द्वारा महिलाओं पर बनाई गई वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके बारे में सयानी ने कहा कि अमेजन ऑरिजिनल्स के फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन में काम करने का मतलब किसी परिचित माहौल में वापस आने जैसा और पहले सीजन की अपेक्षा कुछ और बड़ा और बेहतर करने का प्रयास था।

वही सह-कलाकार व निर्माताओं संग दोबारा काम कर बेहद अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा कि पहला सीजन सफल रहा और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह वाकई में सपने से परे है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसे रूढिय़ों को तोडऩे वाले और लीक से हटकर बनाए गए किसी शो को देश और दुनिया के सभी आयु वर्ग के दर्शकों से इतना ज्यादा प्यार मिलेगा। इसने उन सभी पूर्वधारणाओं को भी बदल कर रख दिया कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर एक कार्यक्रम की रचना की गई है, जो पुरूषों पर तंज कसने के बारे में है।

Check Also

KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at Apsaras Arts, Singapore

Shri Saikat Kumar Basu:-Cultural Artist, Iconic Soumee De’s MA KALI-The Timeless Goddess at AVAI, at ...