Home / सिनेमा / बचपन से अभिनेत्री बनना चाहती थी शालिनी पांडे

बचपन से अभिनेत्री बनना चाहती थी शालिनी पांडे

शालिनी पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। इसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट हैं। शालिनी का कहना है कि वह हमेशा से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं और ऐसा स्वाभाविक रूप से हुआ। शालिनी ने आगे कहा कि “मैं बचपन से सिर्फ अभिनेत्री बनना चाहती थी! हमेशा से मुझे लोगों को भिन्न परिस्थितियों में देखने में मजा आता रहा है।

अगर मुझे कोई किरदार वाकई में पसंद है, चाहे वह ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, मैं अवचेतन रूप से उस इंसान के जैसा बर्ताव करने लगती हूं और यह कुछ भी हो सकता है!” वह आगे कहती हैं, “ऐसे लोगों के चलने के तरीके, उनके हाथों को हिलाने का ढंग, वे किस तरह से बात करते हैं, खाते हैं, हर चीज का मैं अनुकरण करती हूं, तो मेरे लिए अभिनेत्री बनना स्वाभाविक रूप से हुआ।”

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...