उत्तर प्रदेश के देवबंद के ईदगाह मैदान में शुक्रवार शाम बच्ची की मां अपना गम भुला फिर से धरना प्रदर्शन में शामिल हुई। मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी के तत्वावधान में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी महिलाएं शुक्रवार शाम उस समय चकित रह गईं, जब उन्होंने ठंड से मरी मासूम बच्ची की मां को दोबारा अपने बीच बैठे देखा।
बता दें कि बीते 11 मार्च को ईदगाह मैदान से धरने-प्रदर्शन से लौटते समय एक महिला की मासूम बच्ची भी बारिश में उसके साथ भीग गई थी। गुरुवार को उसकी मौत हो गई थी।
बच्ची के साथ धरना स्थल पर एक पखवाड़े से आ रही मोहल्ला बड़जिया उल्हक निवासी नोशाद और नोशाबा की पुत्री के इंतकाल की सूचना शुक्रवार शाम को लखनऊ तक पहुंच गई।
सूचना लखनऊ द्वारा स्थानीय प्रशासन से जानकारी मांगे जाने पर अधिकारी बच्ची के घर की ओर दौड़ पड़े। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। उनके मुताबिक जानकारी जुटाई जा रही है।