Home / संसार / बढ़ते तनाव के बीच ब्राजील ने वेनेजुएला से सभी राजनयिकों को वापस बुलाया

बढ़ते तनाव के बीच ब्राजील ने वेनेजुएला से सभी राजनयिकों को वापस बुलाया

ब्रासीलिया : ब्राजील ने वेनेजुएला से अपने सभी राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुला लिया है। वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार ने भी ब्राजील से अपने सभी अधिकारियों को वापस बुलाने को कहा है। दोनों देशों की इस कार्रवाई को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के रूप में देखा जा रहा है। ब्राजील के धुर दंक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कट्टर वामपंथी मादुरो को ‘तानाशाह’ करार दे चुके हैं और बदले में मादुरो बोलसोनारो को ‘फासीवादी’ कह चुके हैं।

एक बयान में गुरुवार को कहा गया था कि चार राजनयिकों और 10 अधिकारियों को ब्राजील के दूतावास से और वेनेजुएला के वाणिज्य दूतावास से वापस बुलाया गया है। ब्राजील उन 50 से अधिक देशों में शामिल है, जिन्होंने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएदो के कार्यवाहक राष्ट्रपति के दावे को मान्यता दी है।

Check Also

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* : प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस,  व ...