Home / स्पॉट लाइट / बलरामपुर:कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त,नही माने तो दर्ज होगी एफआईआर

बलरामपुर:कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त,नही माने तो दर्ज होगी एफआईआर

फरीद आरजू
बलरामपुर।नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले मे विदेशो से आए 137 व्यक्तियो को घरो मे रहने की हिदायत देते हुए स्वास्थ्यक विभाग उन पर नजरे बनाए हुए है और उलघंन करने पर ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)डा०घनश्याम सिंह ने मंगलवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि विदेशो से जिले मे 137 व्यक्ति आए है।इनमे कोरोना के लक्षण नही मिले है।फिर भी इन्हे घरो पर रहने की हिदायत दी गई है।विदेशो से आए लोगो द्वारा आदेश का उलघंन किया जाता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।उन्होने बताया कि अन्य प्रदेशो से जिले मे करीब 3500 लोगो का आगमन हुआ है जिनकी संख्या बढ रही है।इन लोगो को चिन्हित कर घरो मे रहने को कहा गया है।

उन्होने बताया कि विदेशो और अन्य प्रान्तो से आए व्यक्तियो की निगरानी ग्राम प्रधान,आशा,चौकीदार और सभासदो के जरिये की जा रही है।उन्होने बताया कि चिन्हित व्यक्ति जिला प्रशासन का निर्देश नही मानता है तो उसकी सूचना जिले पर बने कंट्रोल रूम को तत्काल दे।उन्होने बताया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की जायेगी।

उन्होने बताया कि प्राथमिक स्तर पर संदिग्धो को कोरंटाइन करने के लिए हर न्याय पंचायत स्तर के 101 स्कूलो को डीम के निर्देश पर रिजर्व किया गया है।शुरूआत मे वहाँ पर चार बेड के कोरंटाइन बनाए जायेगे।उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अधिकतर बेडो को पहले से कोरंटाइनौर बाद मे आइसोलेशन के लिए रिजर्व किया गया है।

Check Also

‘डॉ रामकुमार वर्मा: साहित्य का त्रिविधायी व्यक्तित्व’ विषय पर व्याख्यान

डॉ रामकुमार वर्मा ट्रस्ट एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ...