फरीद आरजू
बलरामपुर27मार्च।कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम भ्रामक मैसेजो की सत्यता से इंकार करते हुए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को सचेत रहने की सलाह देते हुए वायरल मैसेजो पर विश्वास न कर अफवाहो से बचने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)डा०घनश्याम सिंह ने शुक्रवार को यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है कि मौसम के बढते तापमान के साथ ही कोरोना का प्रकोप कम है जायेगा।उन्होने बताया कि तापमान बढने का कोई असर कोरोना वायरस पर होता है या नही,इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नही मिला है।
उन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि कोरोना वायरस दुनिया के करीब 168 से अधिक देशो मे फैला हुआ है।जिनमे ग्रीनलैंड जैसा ठंडा देश भी है तो दुबई जैसा गर्म शहर भी।उन्होने बताया कि मुम्बई जैसा ह्यूमिड शहर भी इसकी जद मे है तो दिल्ली जैसा सूखा शहर भी इस बीमारी की चपेट मे है।उन्होने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेजो की सत्यता से इंकार करते हुए बताया कि जनता को ऐसे मैसेज पढने और उस पर विश्वास करने से बचना चाहिए।उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए जा रहे सावधानियो पर अमल करना चाहिये।
कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी डा०एके सिंघम ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शरीर पर एल्कोहल, स्प्रे अथवा क्लोरीन से वायरस मरता नही है।उन्होने बताया कि पालतू जानवरो मे कोरोना फैलने की अभी तक कोई घटना सामने नही आया है।लेकिन सावधानी के तौर पर पालतू जानवरो को छूने के बाद हाथो को अच्छी तरह से जरूर धोए।