Home / स्पॉट लाइट / बलरामपुर मे जनता ने दिया “जनता कर्फ्यू” को व्यापक समर्थन

बलरामपुर मे जनता ने दिया “जनता कर्फ्यू” को व्यापक समर्थन

फरीद आरजू
बलरामपुर22मार्च।नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे आम जनमानस ने जनता कर्फ्यू को सर माथे पर लेते हुए रविवार को घरो मे कैद रहे जिसके चलते सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और सडक से लेकर गली मोहल्लो मे सन्नाटा पसरा रहा।

कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को कम करने की गरज से रविवार को जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर आवागमन बंद रहा।जिले मे सभी प्रतिष्ठित बंद रहे।रेलवे स्टेशनो से लेकर बस अड्डो पर सन्नाटा पसरा रहा।जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाको मे सडके सूनी रही।लोग अपने परिवार के साथ घरो मे स्वयं को कैद रखा और टीवी,मोबाइल के जरिये हालात का जायजा लेते रहे।

प्रशासन के अतिरिक्त राजनीतिक दलो के लोगो,जनप्रतिनिधियो और प्रबुद्ध वर्ग ने भी जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगो से घरो के बाहर न निकलने की अपील की है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान सायरन बजाते हुए गश्त कर रहे है।

जिलाअधिकारी करूणा करूणेश और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जिला वासियो से घरो से बाहर न निकलने की अपील की है।

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...