Home / सिनेमा / बहन रंगोली के समर्थन में बनाए गए वीडियो को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

बहन रंगोली के समर्थन में बनाए गए वीडियो को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

मुंबई: अपनी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के विवादित ट्वीट के पक्ष में अदाकारा कंगना रनौत द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो बयान में की गयी ‘आपत्तिजनक’ बातों के खिलाफ मुम्बई में एक शिकायत दर्ज कराई गयी है. यह शिकायत मुम्बई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान ने दर्ज कराई है.

 

वकील अली काशिफ खान ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए कहा कि कंगना ने अपनी बहन रंगोली के बचाव में एक ऐसा वीडियो बनाया था, जिसकी भाषा काफी आपत्तिजनक है और उनके इस वीडियो बयान में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए उनके लिए ‘आतंकवादी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

 

अली काशिफ खान ने कहा, “इस वीडियो में ‘एक आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते?’ जैसे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है, जो एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के अलावा जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश है.”

 

वकील अली काशिफ खान ने अपनी लिखित शिकायत में कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए 153बी, 295ए, 298 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

 

 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक इलाके की एक बस्ती में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गयी थी. इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गये थे. इसके बाद कंगना की बहन और मैनेजर और रंगोली ने बेहद आपत्तिजनक ट्वीट्स करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने को लेकर अपनी राय जाहिर की थी और हमलावरों को ‘आतंकवादी’ करार दे दिया था. रंगोली यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उ‌न्होंने एक ट्वीट के जरिए ऐसे हमलावरों को सरेआम गोलियों से उड़ा देने तक की बात कही थी. उनके इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था और इस हंगामे के बीच ट्वीटर ने रंगोली चंदेल का ट्वीटर हैंडल सस्पेंड कर दिया था.

 

बाद में कंगना ने रंगोली द्वारा कही गयी आपत्तिजनक बातों को लेकर एक वीडियो बयान जारी किया था, जिसमें रंगोली की कही हर बात का कंगना बचाव करती देखी जा सकती हैं. इसी वीडियो को लेकर अब कंगना की भी पुलिस में शिकायत की गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते वकील अली काशिफ खान ने ही रंगोली के खिलाफ भी अम्बोली पुलिस स्टेशन में ही शिकायत कराई थी.

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...