
भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के समीप खगड़िया से नारायणपुर आ रही बारातियों से भरी स्कार्पियो गाड़ी सामने से अज्ञात ट्रक से टकरा गई। इस घटना में स्कार्पियो गाड़ी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लगभग एक दर्जन बाराती गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है। मौके पर से भवानीपुर पुलिस की गश्ती दल ने दुर्घटना की जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी। उधर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल मधुरापुर बाजार पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।
बारात खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिनगरा गॉव से मधुरापुर के फौदारी साह की पुत्री की शादी में आ रहे थे। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा रेफर किया गया। जख्मी लोगों में खगड़ियॉ जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिनगरा निवासी पंकज कुमार, रायपुर निवासी अमरजीत कुमार, सुपौल जिले के छातापुर निवासी गौतम कुमार, पीनगरा के आकाश कुमार, अमरजीत कुमार साह, पंकज कुमार, विकास कुमार, बिनोद कुमार शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।