Home / स्पॉट लाइट / बाराबंकी : ट्रक की ठोकर से मां-बेटे की मौत

बाराबंकी : ट्रक की ठोकर से मां-बेटे की मौत

लखनऊ- सुल्तानपुर हाइवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।  मृतक अमेठी जिले के निवासी हैं।

ट्रक ने बाइक के पीछे से मारी ठोकर: अमेठी जिला के थाना शुकुल बाजार के गांव खलासी बहारपुर निवासी राजकिशोर (26) पुत्र मथुरा अपनी मां शांति (65) पत्नी मथुरा के साथ बाइक से गुरुवार की सुबह लखनऊ जा रहा था। सुल्तानपुर-लखनऊ हाइवे पर हैदरगढ़ कस्बा में हनुमान मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में मां-बेटे उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा:  दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक का पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जुट गई लोगों भीड़: कस्बा में दर्दनाक हादसा होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवारजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...