लखनऊ (Uttar Pradesh) : बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से डरी हुई हैं। उनका इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना की जांच के दौरान कनिका कपूर में हाई-लोड पाया जा रहा है। कनिका कपूर के स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा सुधार भी नहीं देखा जा रहा है।
हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पीजीआई सूत्र की मानें तो जिस तरह से लगातार कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उसे लेकर उनकी घबराहट लगातार बढ़ रही है। कनिका कपूर की देखभाल करने वाली स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर लगातार उन्हें समझा रहे हैं कि कोरोना वायरस का पूरा इलाज होने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है। बता दें कि मरीज का हर 48 घंटे में जांच के लिए सैंपल लिया जाता है। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जबसे पीजीआई में भर्ती हुई हैं, तब से अब तक चार बार हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
केजीएमयू की जांच में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जब पॉजिटिव पाई गई थीं तो उनके परिवार और रिश्तेदारों ने आरोप लगा दिया था कि केजीएमयू की रिपोर्ट पर उनको यकीन नहीं है।