Home / सिनेमा / ‘बालिका वधु’ एक्टर रुसलान मुमताज के घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो वायरल

‘बालिका वधु’ एक्टर रुसलान मुमताज के घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो वायरल

रुसलान मुमताज और निराली मेहता के घर में किलकारी गूंजी है। दरअसल, 26 मार्च को मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में निराली मेहता ने बेटे को जन्म दिया है। अपने नन्हे मेहमान की एक झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

रुसलान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच हमारी जिंदगी में एक खुशी का मौका आया है। हमारे घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है।  26-03-2020, छोटा बेबी आ चुका है। पहले मैं अपने बच्चे की कोई भी फोटो शेयर नहीं करना चाहता था, कम से कम तीन से चार महीने। लेकिन, आज का माहौल देखते हुए मैंने तय किया और उसकी फोटो शेयर की, क्योंकि छोटा बेबी आपकी जिंदगी में रौशनी लेकर आता है। मैं यकीन करता हूं कि बेबी तभी इस दुनिया में कदम रखते हैं जब हम सभी मुश्किल घड़ी में होते हैं। मुश्किल घड़ी का सामना करना एक वजह के तहत होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा छोटा बेबी एक हीरो की तरह लोगों की जिंदगी, हमारी जिंदगी को खुशियों से भरेगा। और इस दुनिया को और भी खूबसूरत बनाएगा, जैसा की वह खुद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह दुनिया हमारे लिए, हमारे माता-पिता के लिए और बच्चों के लिए एक अच्छी जगह बने।

जैसे ही एक्टर ने अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी की दुनिया के सितारों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दीं। इसमें गौरव गेरा, सारा खान, सिंपल कौर, स्मृति खन्ना, वाहबिज जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

 

आपको बता दें कि रुसलान ने निराली संग 2014 में शादी की थी। इससे पहले दोनों रिलेशनशिप में भी रहे। इन दोनों ने पिछले महीने ही प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। बताते चलें कि रुसलान ने टीवी की दुनिया में कई बड़े सीरियल्स किए। इसमें कहता है दिल जी ले जरा, बालिका वधु, एक विवाह ऐसा भी और लाल इश्क जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा रुसलान ने कई फिल्में भी की हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...