Home / संस्कार / बासी आटा को बचाकर रखना हो सकता है खतरनाक, जानें वास्तु टिप्स

बासी आटा को बचाकर रखना हो सकता है खतरनाक, जानें वास्तु टिप्स

शास्त्रों में कहा गया है कि बासी भोजन भूत भोजन होता है और इसे ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है। इसके साथ ही जिन परिवारों में भी इस प्रकार की आदत है वहां किसी न किसी प्रकार के अनिष्ट, रोग-शोक और क्रोध तथा आलस्य का डेरा होता है। इसके साथ ही यह कारण  भी होता है जब भूत भोजन ढूंढते है।

हो सकता है खतरनाक:

फ्रीज में गूंथा आटा आपका समय तो बचा सकता है परन्तु क्या आप जानते हैं कि यह आपके घर में भूत-प्रेत को निमंत्रित करता है। फ्रीज में गूंथा आटा उस पिंड के समान माना गया है जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते हैं।

भूत- प्रेत इस पिंड को खाने के लिए घर में आने शुरू हो जाते हैं जिन लोगो को मृत्यु की समय पिंड नही मिलता है वो भूत-प्रेत मृत्यु के बाद फ्रीज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने का उपक्रम करते हैं।

Check Also

“महर्षि भरद्वाज भारतीय संस्कृति के रक्षक और प्रयागराज के अस्मिता के प्रतीक हैं”

महर्षि भरद्वाज प्रयागराज की अस्मिता के प्रतीक: वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज। महर्षि भारद्वाज जयंती प्रयागराज दिवस ...