बाहुबली 2 के रिलीज होने के बाद हर ओर इस फिल्म की ही चर्चा है। अपने पहले भाग की तरह ये भी जबरदस्त हिट हो रही और टिकट को लेकर मारामारी है। एक बार फिर फिल्म के किरदार भी चर्चा में हैं।इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने बाहुबली जैसी फिल्मो में काम किया है वैसे तो बाहुबली फिल्म के सरे किरदार एक से बढ़कर एक थे ।
पर बाहुबली में शिवगामीका का किरदार निभाने वाली जिनका साली नाम राम्या कृष्णन है। राम्या कृष्णन को बाहुबली के राजमाता शिवगामी के किरदार ने एक अलग पहचान दी है। हालांकि फिल्मी दुनिया के लिए वो नया नाम नहीं है। उनके नाम पर 200 से ज्यादा फिल्में हैं।
जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। और हॉट है इन्हे देख कर आप इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते है। राम्या कृष्णन अपने फिल्मी करियर में काफी बोल्ड रही हैं। उन्होंने अपने को-स्टार के साथ खूब किस और बेडरूम सीन किए हैं।इनका अभिनय में शुरूआत केवल 13 वर्ष की उम्र में हुआ। तब वे 8वीं कक्षा में पढ़ती थीं।
यह एक मलयालमभाषा की फिल्म नेरम पुलरुंबोल में मम्मूठी और मोहनलाल के साथ मुख्य भूमिका में थीं।लेकिन इस फिल्म के प्रदर्शन में देरी हुई और यह फिल्म 1986 में प्रदर्शित हुई। इस कारण उनकी पहली प्रदर्शित फिल्म वेल्लाई मनसू (1985) नामक एक तमिल फिल्म बनी। राम्या को पहली हिंदी ‘दयावान’ मिली। हालांकि इस फिल्म में उन्हें कुछ खास पहचान नहीं दिलाई क्योंकि इसमें वो एक डांसर के किरदार में थीं।
46 साल की राम्या 13 साल की उम्र से फिल्मों में सक्रिय हैं। उनका फिल्मी सफर तीन दशक से ज्यादा का है। वो हर दौर के लोगों के साथ तालमेल बैठाती रही हैं। राम्या दक्षिण की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, विनोद खन्ना और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारों के साथ फिल्में की हैं और बोल्ड सीन भी किए हैं।
आपको बता दे कि बॉलीवुड में राम्या ज्यादा नहीं चल पाईं लेकिन अपने बोल्ड अंदाज के चलते वो खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने फिल्म परंपरा में भी काम किया। इस फिल्म में उनका बोल्ड सीन काफी चर्चाओं में रहा।

सबसे बड़ा रिकॉर्ड…
राम्या कृष्णन को असली कामयाबी बाहुबली फिल्म से मिली थी वैसे तो बाहुबली के सरे किरदार एक से बढ़कर एक थे पर बाहुबली में माँ का किरदार निभाने वाली शिवगामी का किरदार दर्शको के दिलो में एक अलग जगह बनाई है । कहना पड़ेगा..राम्या ने अपने करियर में जैसे भी सीन दिए हैं सभी काफी ईमानदारी से दिए हैं।
वहीं उनका बाहुबली में किरदार तो हमेशा के लिए अमर हो गया। इस फिल्म के जरिए वो ना सिर्फ सभी के दिलों में बस गई हैं बल्कि उनका शिवगामी का किरदार फिल्म इतिहास का यादगार किरदार बन गया है। बाहुबली फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिससे तोडना इतना आसान नहीं है ।
बाहुबली ने 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है।ये तो हुई फिल्मो की बात पर राम्या कृष्णन असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत है जो इन्हे एक बार देख लेता है वो इन्हे देखता ही रह जाता है ।