वो कहते हैं न कि मां बनने का सुख जिसे मिलता है वो बेहद ही ज्यादा खुशनसीब होता है। जी हां आपको बता दें कि जिन महिलाओं को ये सुख मिलता है उसका जीवन ही धन्य हो उठता है और इसके साथ ही साथ अगर जिस परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो पूरा घर भी खुशिंयों से भर जाता है। पर आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे जिन पतियों को ये पता चला था कि उनकी पत्नी पहले से ही गर्भवती हैं।
जी हां दरअसल हम बताने जा रहे हें बॉलीवुड के कुछ ऐसी मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में जो शादी के पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। इतना ही नहीं इसके बावजूद उनकी शादी मशहूर लोगों से हुई और वह एक खुशहाल जीवन बीता रही हैं। वहीं ये भी बता दें कि इस सच्चाई का पता चलने के बाद भी उन्होनें कभी भी अपनी पत्नी का साथ नहीं छोड़ा। तो आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम
सेलिना जेटली
सबसे पहले बात करते हैं मिस इंडिया सेलिना जेटली की जी हां इनका नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। दरअसल सेलिना शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट थी जिसकी वजह से उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा था इसके बाद वो पीटर हग को डेट की जिसके बाद उन्होने शादी कर ली। कहा जाता है कि पीटर को पहले ही सेलिना के प्रेगनेंसी के बारे में पता था जिसके बाद भी उन्होने सेलिना से शादी की। बता दें, पीटर का दुबई में होटल का बिज़नेस है और अब वो और सेलिना दोनों ही खुशी खुशी जिंदगी जी रहे हैं।
सारिका
कुछ यही हाल रहा सारिका का भी, जी हां कमल हासन के प्यार में पड़ने से पहले सारिका प्रेग्नेंट थी लेकिन हालातों को देखते हुए उन्हें एबॉर्शन का सहारा लेना पड़ा। पर वहीं इस बात को जानते हुए भी कमल हासन ने उनसे शादी रचाई और बाद में जाकर उनकी दो बेटियां हुईं।
कोंकणा सेन शर्मा
इस लिस्ट में एक नाम कोंकणा सेन का भी आता है जी हां जो कि बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक धमाल मचा चुकी है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि रणवीर शोरी से शादी से पहले कोंकणा किसी और को डेट किया करती थीं और वह उनसे प्रेग्नेंट हो गयी थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने रणवीर शोरी को डेट किया और उनसे भी गर्भवती हो गयीं। अब इन दोनों का तलाक हो चुका है।
अमृता अरोड़ा
अब बारी आती है सबसे आखिरी अभिनेत्री की जिनका नाम अमृता अरोड़ा है। जी हां अमृता अरोड़ा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं। अमृता अरोड़ा ने साल 2009 में बिज़नेसमैन शकील लदाक से शादी की थी। ख़बरों की मानें तो अमृता के बारे में भी कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थीं।