Home / संस्कार / बुरे समय का हुआ अंत, 11 मार्च से 25 मार्च तक इन 06 राशियों के घर होगी धन की वर्षा

बुरे समय का हुआ अंत, 11 मार्च से 25 मार्च तक इन 06 राशियों के घर होगी धन की वर्षा

वृषभ, मेष :- आपके सोचे हुए कार्यों में सफलता आपको मिल सकती है, कई लोग आपकी देखादेखी कर सकते हैं, आपको पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर ध्यान देना होगा, पैसों से जुड़े कुछ मामले आप सुलझा सकते हैं, पुराने ऋण को चुकाने के संबंध में किसी से किए गए वादे पर फिर से विचार करना होगा, आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

तुला, सिंह :- नौकरी के क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा, व्यापार में मजबूती बनेगी, आपकी लव लाइफ ठीक रहने वाली है, जीवनसाथी का स्वभाव आपको काफी खुशी प्रदान करेगा, आपके रुके और बिगड़े हुए काम अचानक से बन जाएंगे, काम-धंधे को आगे बढ़ानेे का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी। भाग्य के बलबूते आपको अच्छी आमदनी के स्रोत हासिल हो सकते हैं, पुराना निवेश आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है,

कन्या, कुंभ :- आपके विरोधी आप से हार मान लेंगे और आपका वर्चस्व रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन खुशहाली पूर्वक व्यतीत होगा, आप अपने जीवनसाथी से मन की बात शेयर कर सकते हैं, आपका प्रेम जीवन अच्छा रहने वाला है, आपको अपने कामकाज में सुखद नतीजे हासिल हो सकते हैं, किसी जरूरी काम में दोस्तों का सहयोग मिलेगा, जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा।

Check Also

दीप मालिकाओं की अद्भुत छटा से जगमग हुआ त्रिवेणी संगम क्षेत्र

देव दीपावली का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन सम्पन्न* प्रयागराज।‌ जिला प्रशासन एवं प्रयागराज ...