साउथ इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में से एक अस्मिता सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा हॉट तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल हे में अस्मिता ब्लैक टी शर्ट और जींस में काफी क्यूट फोटो शेयर की हैं।
अस्मिता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना लक अजमाया।
इसके बाद अस्मिता साल 2013 में एक साथ 3 फिल्मों में दिखाई और यह साल उनके लिए कैफ लकी साबित हुआ था।
अस्मिता सूद पहली बार तेलुगु फिल्म ‘Brammigadi Katha’ में दिखाई दी थीं। अस्मिता टीवी शो ‘बदतमीज दिल’ में भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं।
इसके अलावा अस्मिता सूद टीवी के फेमस सीरियल ‘दिल ही तो है’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं अस्मिता सूद अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक विडियो ‘फिलहाल’ में भी नजर आई थीं।