Home / सिनेमा / बेहद ही ज्यादा हॉट अंदाज में स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, फिर भी सैंडल पर टीकी थीं लोगों की नजरें, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

बेहद ही ज्यादा हॉट अंदाज में स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, फिर भी सैंडल पर टीकी थीं लोगों की नजरें, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता होगा, आजकल तो हर तरफ इनकी ही चर्चा हो रही है। वहीं ये भी सच है कि ये आए दिन किसी न किसी इवेंट में दिख ही जाती हे। वैसे आम तौर पर तो ये अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में रहती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये अर्जुन से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने लगी है और हो भी क्यों न भला ये कपल अधिकतर डिनर डेट में स्पॉट हो जाता है। माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन कपूर इस साल शादी के बंधन में बंध सकते है। दोनों डिनर डेट व कई पार्टी में साथ में देखे गए हैं। खबरें तो यह भी हैं कि 2019 में ये रोमांटिक कपल शादी भी रचा सकता है।

वह एक से बढ़के एक सेक्सी ड्रेसेज को बहुत बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं। जिसकी वजह से वो लोगों का दिल जीत लेती हैा। वहीं आपको ये भी बता दें कि मलाइका अरोड़ा को महंगे से महंगे ब्रांड के आउटफिट्स, बैग और सैंडल्स पहनना पसंद करती हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आप भी उनकी तस्वीरों पर गौर करेंगे तो आपको हमारी बातों पर यकीन हो जाएगा इसका जीता जागता उदाहरण भी आज हम आपको देने जा रहे हैं।

जी हां आपको बता दें कि हाल में ही एक फ्रेंड के साथ मुंबई के बस्टिन में स्पॉट हुई। वह काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं, लेकिन हर किसी की निगाहे उनके खूबसूरत सैंडल में जाकर रूक गई। अब आप सोच रहे होंगे कि भला उस खूबसूरत व खास सैंडल की कीमत कितनी होगी जिसपर हर किसी की नजरें टीकी थीं। तो आपको बताते चलें कि मलाइका ने हैंगबैग और सिल्वर कलर की सैंडल पहनी हुई थी।

इन World Copine Sandals की बात करें तो यह christian louboutin ब्रांड की है। जिनकी कीमत की बात की जाएं तो $895.00 यानी करीब 61,741 रुपए की है। जी हां इसके साथ मलाइका अपने सेक्सी अदाओं और फिटनेस को लेकर हर किसी को मात देने वाली मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर की वन शोल्डर शार्ट ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ ही लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेसी लो बन बनाया हुआ था। इस लुक में वह काफी हॉट लग रही थी।

खैर शादी जैसी खबरों को लेकर अर्जून कपूर और मलाइका अरोड़ा ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले अरबाज खान से लंबे साथ के बाद अलग हो गए थे। फिलहाल अरबाज खान का नाम भी जॉर्जिया के साथ जोड़ा जा रहा है। अब बस हर किसी को इनकी शादी का ही इंतजार है तभी तो लोगों की नजरें इनकी हर हरकत पर बनी हुई है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...