नई दिल्ली : बैंकों में की अधिकांश ब्रांचों लगातार नकदी की कमी बनी हुई है होने से ग्राहकों में घबराहट का माहौल व्याप्त हो गया है। यस बैंक के संकट के बाद बहुत से बैंकों में नकदी की कमी है। इसका कारण यह है कि बैंकों से जिस अनुपात में निकासी हो रही है, उस अनुपात में नगद जमा नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते बैंक में पर्याप्त नकदी नहीं है।
बताया जाता है कि बहुत से बैंकों ने 2 लाख रुपए से ऊपर निकालने वाले अनेक ग्राहकों को यह कहते हुए लौटा दिया है नगद लेने के लिए कल आइएगा। कारण यह है कि बैंकों के पास नगद जमा कराने वाले ग्राहक कम संख्या में आ रहे हैं। बैंकों को एटीएम में भी पर्याप्त पैसा रखना पड़ता है।
इस कारण नगद की कमी लगातार बन रही है। व्यापार क्षेत्र में मंदी के चलते व्यापारियों के पास भी नगद की आवक कम हो गई है वह बैंकों में कम पैसा जमा करा रहे हैं। यही कारण है कि बैंकों को अनेकों बार ग्राहकों को बिना भुगतान लौटाना पड़ता है।
बैंक द्वारा ग्राहकों समय पर भुगतान नहीं होने से ग्राहकों में घबराहट का माहौल है। बहुत से लोगों ने अपने पास उपलब्ध नगद पैसे को संभाल कर रख लिया है वे को बैंक में नगदी जमा नहीं करा रहे हैं। उन्हें आशंका है कि आवश्यकता पड़ने पर बैंक
उन्हें नगद के लिए मना भी कर सकते हैं। दूसरी तरफ शादी-ब्याह का सीजन आने के कारण बड़ी रकम निकालने वाले भी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
ऐसे में अब सवाल यह है कि बैंको में पर्याप्त मात्रा में नगदी रखने के लिए विशेष उपाय क्यों नहीं किये जा रहे हैं अफवाहों और आशंका के बीच ग्राहक को जब भुगतान पर नहीं मिलता है
उस समय उसका ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है