भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को 28 साल के हो गए हैं। इसी मौके पर उनकी रिलेशनशिप का भी खुलासा हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और केएल राहुल की रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि अथिया शेट्टी हैं, जिन्होंने केएल राहुल के 28वें बर्थडे को बहुत ही स्पेशल बना दिया है।
दरअसल, केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया शेट्टी ने अपनी और केएल की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस खूबसूरत फोटो के कैप्शन में अथिया ने दिल वाली बात कही है, जिस पर क्रिकेटर केएल राहुल ने भी दिल वाला कमेंट किया है। जी हां, अथिया शेट्टी ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा है, “Happy birthday, my person” इस पोस्ट पर केएल राहुल ने तीन दिल वाली इमोजी वाला कमेंट किया है।
ये पहला मौका नहीं है जब इनमें किसी एक स्टार ने अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पहले खुद केएल राहुल भी अथिया के साथ एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने कोई आधिकारिक रूप से बयान अपनी रिलेशनशिप को लेकर नहीं दिया है, लेकिन अथिया की पोस्ट और केएल राहुल के उस पर कमेंट किए जाने से साफ है कि दोनों रिलेशन में हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप की चर्चा उस समय तेज हो गई थी जब केएल राहुल ने एक फोटो अथिया के साथ शेयर किया था। उसमें दोनों एक टेलीफोन बूथ में नज़र आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हैलो देवी प्रसाद। ये डायलॉग हेरा-फेरी फिल्म है, जिसमें उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी काम किया है। बहरहाल, केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ही कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं।