तब्बू ने हाल ही में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार फिल्म ‘अंधाधुन’ में काम किया, लेकिन उन्हें कभी यह नहीं बताया कि पिता ज्योतिष शास्त्री हैं। जब तन्नू को इस बात का पता लगा तो आयुष्मान से कहा, ‘तुमने अब मुझे क्यों नहीं बताया कि तुम्हारे पिता अस्ट्रालजर हैं, अगर पता चल गया होता तो मेरी कुंडली देखकर अब तक मेरी शादी करवा दी होती उन्होंने, तुम बहुत बुरे हो आयुष्मान, खुद तो शादी कर ली है, बच्चे भी हैं।’
क्या अब आप शादी के लिए तैयार हैं तब्बू ?
जवाब में तब्बू ने कहा, ‘बिल्कुल… जी हां, यदि शादी के लिए कोई सही लड़का मिल जाए तो मैं तैयार हूं शादी के लिए।’
क्या आपने अपने जीवनसाथी के लिए कोई धारणा तय की है कि वह कैसा होगा?
‘यार, यह सब परसेप्शन वैगेरा सिर्फ एक पॉइंट तक ही होता है। इन बातों से परे जब वह इंसान आपको मिलता है, तब आपको खुद ही पता चल जाता है, उसे देखते ही पता चल जाता है कि ओह गॉड… यही तो चाहिए था… यह इसी तरह का कनेक्शन है, आपको पता होता है, एक बात यह है कि मैं जिससे भी शादी करूंगी वह लंबा तो जरूर होगा।’
वैसे तब्बू अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों से हमेशा बचती हैं। वह कभी भी अपनी शादी से जुड़े निजी सवालों का जवाब नहीं देतीं। समय के साथ तब्बू भी थोड़ी बदल गई हैं। अब वह जानती हैं कि अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना है तो बातों में नमक-मिर्च जरूरी है।