आज होली है और आज के दिन सभी बॉलीवुड के मदमस्त गानों को बजाकर जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. जी हाँ, होली का पर्व रंगों का कहा जाता है और इस दिन खूब जश्न मनाया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे कई गाने जिनके बिना आज भी होली अधूरी मानी जाती है। आइए देखते हैं उन गानों को जिन्हे आप सभी को होली के दिन जरूर से जरूर बजाना चाहिए क्योंकि यह नए और पुराने गाने होली के रंगों को और रंगीन बना देते हैं.
1. रंग बरसे भीगे चुनरवा (सिलसिला-1981) – इस गाने में रेखा, अमिताभ, जया और संजीव कुमार नजर आए थे.
2. आज ना छोड़ेगे (कटी पतंग- 1971) – यह गाना राजेश खन्ना और आशा पारेक का है और इस गाने को आरडी बर्मन ने गाया था। वैसे इस गाने के बिना होली को अधूरा ही माना जाता है.
3. अंग से अंग लागाना (डर- 1993) – इस गाने में सनी देओल और जूही चावला नजर आए थे.
4. बद्री की दुल्हनिया(बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 2017) – इस गाने में वरुण धवन और आलिया भट्ट नजर आए थे.
5. रघुवीरा (बागबान- 2003) – इस गाने में हेमा मालिनी और अमिताभ नजर आए थे.
6. होली के दिन (शोले- 1975) – इस गाने में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी नजर आए थे.
7. बलम पिचकारी(ये जावानी है दीवानी- 2013) – इस गाने में दीपिका और रणबीर कपूर नजर आए थे.
8. सोनी-सोनी (मोहब्बते- 2000)
9. डू मी अ फेवर (वक्त- 2005)