Home / पोस्टमार्टम / बोलीविया में भी कोरोना के दो मामले दर्ज

बोलीविया में भी कोरोना के दो मामले दर्ज

ला पाज़: विश्व के सौ से अधिक देशों में फ़ैल चुके खतरनाक कोरोना वायरस (कोविड 19) के पहले दो नए मामले दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में दर्ज किये गए है।

स्वास्थ्य मंत्री अनीबल क्रूज़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “इटली से आयी दो महिलाओं की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। दोनों महिलाओं की यात्रा की जानकारी निकाली गयी जिसमें पता चला है कि वे कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली गयी थीं और वहां से बोलीविया आयी।”

उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों को अलग स्थान पर सख्त निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 104 से अधिक देश आ गये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4270 हो चुकी है जबकि 118,129 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...