ला पाज : यूरोप में फैली कोरोना वायरस की महामारी के कारण बोलीविया यूरोप के लिए 14 मार्च से हवाई उड़ानों को निलंबित करेगा।
बोलीबिया के अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन एनज ने गुरुवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनोवायरस के तीन मामले सामने आये हैं।
सुश्री एंजी ने स्थानीय टेलीविजन पर जारी बयान में कहा, “हमने देश के सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में अस्थायी रूप से 31मार्च तक बंद करने और शनिवार से 14 मार्च से यूरोप जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि अधिकारी संगीत कार्यक्रमों, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रदर्शनों तथा सामूहिक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगाएंगे।
दुनिया भर में 127000 लोग से ज्यादा इस बीमारी से संक्रमित है। चीन के बाद इटली में यह बीमारी भयंकर रुप से फैली हुयी है तथा कई यूरोपीय देश भी इसकी चपेट में है।