मुंबई। देशभर में इन दिनों होली की धूम है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी होली का त्योहार जमकर मनाते हैं। फिर चाहे टीवी सीरियल का सेट हो या सेलेब्स का घर, सभी लोग रंगों से सराबोर होकर होली खेलते हैं। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी होली का सीक्वेंस शूट किया गया। इस दौरान नायरा और कार्तिक भी एक-दूजे के साथ होली खेलते नजर आए। सेट से होली की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कार्तिक और नायरा के साथ वंश यानी माज चैम्प भी होली खेलते नजर आए। बता दें कि 4 महीने पहले नायरा और कार्तिक के ब्रेकअप की खबरें आ चुकी हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर नायरा और कार्तिक ने जमकर खेली होली।
कार्तिक के साथ वंश गोयनका (माज चैम्प) ने भी होली में खूब मस्ती की।
कार्तिक और नायरा ने सेट पर पहुंचे फैन्स के साथ भी जमकर होली खेली।
होली के दौरान नायरा और कार्तिक इस अंदाज में नजर आए।
हर साल होली पर नायरा और कार्तिक के बीच होली सीक्वेंस फिल्माया जाता है।
बता दें कि नवंबर, 2019 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब चर्चा में थीं। वहीं इस तरह की खबरों को तब और मजबूती मिल गई, जब मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी। दरअसल, मोहिसन शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर नहीं करना चाहते थे।
वहीं शिवांगी के साथ बिगड़ते रिश्ते को लेकर मोहसिन ने कहा था कि मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम दोनों को साथ काम करते हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। मैं उसे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस के तौर पर देखता हूं।
बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से शुरू हुआ था। और अब सीरियल, उनकी बेटी नायरा की प्रेम कहानी पर शिफ्ट हो चुका है।