भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर ट्वीट कर भारत के सरकारी बैंकों से लिए गए कर्ज को 100 फीसदी लौटाने का प्रस्ताव दिया है। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक 63 वर्षीय माल्या लंदन के हाईकोर्ट में बैंकों से धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भारत प्रत्यर्पित किए जाने के मामला लड़ रहा है।
उसने अपने ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में पिछले हफ्ते दिए गए उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में बिजनेस के असफल या नाकाम रहने को अभिशाप या हेय नहीं माना जाना चाहिए।
हमें इससे निकलने का एक सम्मानजनक रास्ता या समस्या का समाधान देना चाहिए। माल्या ने लिखा कि वित्त मंत्री की इस भावना के तहत उसके 100 फीसदी भुगतान के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाना चाहिए।
सीतारमण में उक्त बयान कैफे कॉफी डे के प्रमुख सिद्धार्थ की मौत को लेकर दिया था। इससे पहले माल्या ने भी खुद के हालात सिद्धार्थ जैसे बताकर ट्वीट किया था। माल्या की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका ब्रिटिश हाईकोर्ट लंबित है। इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2020 में होनी है।