जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले मध्यप्रदेश में अपनी धाक अहसास कराकर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने वाले राज्य की दो बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिया के भतीजे ज्योतिरादित्य सिधिंया ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ज्वॉइन कर ली है इसके बाद पक्ष-प्रतिपक्ष दोनो ही पार्टियों के नेताओं के ट्विट बयानो ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी। इसी बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने ट्विट में कहा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं।
ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।