Home / संस्कार / भविष्यवाणी: 17 मार्च से 26 मार्च तक, क्या लिखा है आपके भाग्य में

भविष्यवाणी: 17 मार्च से 26 मार्च तक, क्या लिखा है आपके भाग्य में

मेष, वृषभ, तुला, धनु : –

दिन आपके लिए सामान्य फल देने वाला है। किसी से बातचीत करते हुए सावधानी बरतनी होगी। केवल उतना ही बोलें जितना जरूरी हो। अपने मन की बातें भी आप लोगों को बता सकते हैं। खासकर अपने मित्रों और अपने भाई-बहनों के साथ बातचीत में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी। बाकी सभी लोगों के लिए आपका व्यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा। दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा। आप लोगों की मदद कर सकते हैं। अपने कर्तव्यों का निर्वाह आप अच्छी तरह करेंगे। आपकी मेहनत पर किसी की नजर हो सकती है। आपको भी उस पर सकारात्मक प्रभाव डालना होगा। अपने भोजन और सेहत की ओर खास ध्यान दें। खान-पान की अधिकता आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। ऑफिस में मिले काम को अकेले करना आपके लिए अच्छा नहीं है। उसे अपने साथियों के साथ मिल-बांटकर करने से आपका तनाव कम हो सकता है। प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।

मकर, मीन, कन्या, वृश्चिक : –

कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप थोड़ा तनाव या दबाव महसूस कर सकते हैं। इस तरह के फैसले लेने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। दिन आपके लिए थोड़ा कठिनाई देने वाला हो सकता है। किसी भी प्रकार के बड़े बदलाव को आप को टालना होगा। अपने मित्रों और सहयोगियों का व्यवहार आपको थोड़ा अजीब लगेगा। आपके मित्र और आपके सहकर्मी अपनी ही परेशानियों में उलझे रहेंगे। किसी भी प्रकार के विवाद से आपको दूर रहना होगा। यहां तक कि उस पर बातचीत भी नहीं करनी होगी। कुछ लोग आपके विचारों और बातों को पसंद नहीं करेंगे लेकिन आपको कुछ और ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सामूहिक तौर पर किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। आप चाहेंगे कि कोई आपके प्रयासों की सराहना करें और यह सराहना न मिलने के कारण आप कुछ दुखी हो सकते हैं। मेहनत के अलावा आपके मित्र भी आपके लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होंगे। अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। माता के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं, वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।

कुंभ, मिथुन, सिंह, कर्क : –

ऑफिस और कार्यक्षेत्र में वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। साथ ही आप की जिम्मेदारियों में भी इजाफा होगा। जो भी परिस्थितियां अभी चल रही है उनमें सुधार की कोशिश आप कर सकते हैं। बाकी चीजों की ओर से ध्यान हटाकर अपने काम की ओर अपना ध्यान एकाग्र करें। आप जिस भी दिशा में प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है। आपके कार्यों में कई लोग आपका हाथ बटा सकते हैं। आपके कामों में तालमेल की कोई कमी नहीं होगी। कुछ लोग आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में जाने अनजाने आपसे यदि कोई गलती हो गई हो तो स्थितियां फिर से सामान्य होने लगेंगी। आर्थिक स्थिति पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। अपने बढ़ते हुए खर्चों में आपको कटौती करनी होगी। इसमें परिवार भी आपका पूरा साथ देगा। किसी दूर स्थान पर रहने वाले व्यक्ति से महत्वपूर्ण मुलाकात हो सकती है। दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आप खुद को समय देना जानते हैं और तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...