Home / सिनेमा / भांजी पर जमकर प्यार लुटाते दिखे मामू सलमान खान, जन्म के 70 दिन बाद ऐसी दिखने लगी आयत

भांजी पर जमकर प्यार लुटाते दिखे मामू सलमान खान, जन्म के 70 दिन बाद ऐसी दिखने लगी आयत

मुंबई। सलमान खान की भांजी और अर्पिता की बेटी आयत शर्मा 70 दिन की हो गई हैं। इस मौके पर मामू सलमान खान ने आयत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खुद नन्हीं आयत को दुलार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान आयत पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। नन्हीं आयत भी मामू के साथ खुशी-खुशी खेलती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मामा-भांजी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में वीडियो को 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बता दें कि आयत का जन्म सलमान खान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को हुआ था। आयत के जन्म पर उनके पापा आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा था कि हमारे घर एक सुंदर सी बेटी ने जन्म लिया है।
अर्पिता ने भाई सलमान खान के बर्थडे वाले दिन ही सिजेरियन के जरिए डिलिवरी कराकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया। अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता का बेटा आहिल 2016 में पैदा हुआ था।अर्पिता ने भाई सलमान खान के बर्थडे वाले दिन ही सिजेरियन के जरिए डिलिवरी कराकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया। अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता का बेटा आहिल 2016 में पैदा हुआ था।
सलमान की भांजी के जन्म के कुछ घंटों बाद ही उसका नामकरण भी कर दिया गया है। पापा आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटी का नाम आयत रखा है।सलमान की भांजी के जन्म के कुछ घंटों बाद ही उसका नामकरण भी कर दिया गया है। पापा आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटी का नाम आयत रखा है।
आयुष ने इंटरव्यू में बताया था कि जब हमने ये बात सबको बताई तो सलमान भाई एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा- 'मुझे एक गिफ्ट दो'। इसलिए, हमने उस खास दिन आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। आयुष ने कहा- यह एक बहुत अच्छा शगुन है कि भाई के जन्मदिन पर आयत आई। इसके अलावा मैं कई पार्टियां देने से भी बच गया।आयुष ने इंटरव्यू में बताया था कि जब हमने ये बात सबको बताई तो सलमान भाई एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा- ‘मुझे एक गिफ्ट दो’। इसलिए, हमने उस खास दिन आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। आयुष ने कहा- यह एक बहुत अच्छा शगुन है कि भाई के जन्मदिन पर आयत आई। इसके अलावा मैं कई पार्टियां देने से भी बच गया।
आयुष ने छोटी बहन आयत को लेकर बेटे आहिल के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी। आयुष ने बताया कि आहिल ने सोचा था कि छोटी बेबी का साइज उसके जितना होगा और वो उसके साथ खेलेगा। आहिल ने बहन को देखकर कहा था कि पापा ये तो छोटी सी गुड़िया की तरह है।आयुष ने छोटी बहन आयत को लेकर बेटे आहिल के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी। आयुष ने बताया कि आहिल ने सोचा था कि छोटी बेबी का साइज उसके जितना होगा और वो उसके साथ खेलेगा। आहिल ने बहन को देखकर कहा था कि पापा ये तो छोटी सी गुड़िया की तरह है।
आयुष के मुताबिक, अभी आहिल तीन साल का है और वो बहन का नाम ठीक से नहीं बोल पाता है। वह अपनी तोतली जबान में आयत की जगह बहन को हयात कहता है।आयुष के मुताबिक, अभी आहिल तीन साल का है और वो बहन का नाम ठीक से नहीं बोल पाता है। वह अपनी तोतली जबान में आयत की जगह बहन को हयात कहता है।
जन्म के वक्त अपनी छोटी बहन आयत के साथ सलमान का भांजा आहिल।जन्म के वक्त अपनी छोटी बहन आयत के साथ सलमान का भांजा आहिल।
जन्म के वक्त बेटी को गोद में लेकर दुलार करते आयुष शर्मा।जन्म के वक्त बेटी को गोद में लेकर दुलार करते आयुष शर्मा।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों बच्चों के साथ यूं नजर आई थीं सलमान की बहन अर्पिता।अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों बच्चों के साथ यूं नजर आई थीं सलमान की बहन अर्पिता।

Check Also

“रामायण” को कीचड़ के स्तर तक लाने की कोई आवश्यकता नहीं है”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

आचार्य अमिताभ जी महाराज  हम सनातनी हिंदू हैं l हमारे आराध्य, हमारे प्रतीक पुरुष, हमारे ...