Home / Slider / भाजपा गठबंधन से डॉन छोटा राजन के भाई को मिला टिकट

भाजपा गठबंधन से डॉन छोटा राजन के भाई को मिला टिकट

मुम्बई
राजनीति की विसात पर एक बार फिर अंडरवर्ल्ड का साया दिखा रहा है ӏ महारष्ट्र की फलटन सीट से भाजपा गठबंधन की सहयोगी पार्टी आर पी आई ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को टिकट दिया है ӏ राम दास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया एन डी ए गठबंधन के मुख्य घटक में से एक है और राम दास अठावले केन्द्र सरकार में मंत्री हैं ӏ
दीपक निखलजे इससे पहले भी तीन बार महारष्ट्र की ही चेम्बूर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं पर तीनो ही बार उन्हे हार का सामना करना पड़ा था ӏ इस बार चेम्बूर सीट शिव सेना के हिस्से में चली गई है जिसकी वजह से दीपक निखलजे की आर पी आई ने फलटन सीट से उम्मीद्वार बनाया है ӏ गठबंधन में आर पी आई के हिस्से में छः सीट आई है ӏ
फलटन सीट इसलिए भी खास है कि छोटा राजन भी फलटन का ही रहने वाला है ӏ जिसकी वजह से यह भी कयास लगाया जा रहा है कि दीपक निखलजे के मैदान में उतरने की वजह से अंडरवर्ल्ड भी इस सीट को लेकर सक्रिय हो सकता है ӏ एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दीपक निखलजे की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा पर निसाना साधा है उन्होने कहा है कि भाजपा कभी आतंक के आरोपी को उम्मीद्वार बनाती है तो कभी आतंक में शामिल लोगों के रिश्तेदार को मैदान में उतार कर सत्ता हथियाना चाहती है, यही भाजपा का असली चेहरा है ӏ

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...