पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से ग्रसित है, ऐसे में हर लोगों की निगाहें अब कोरोना पर टिकी हुई हैं, और अब भारत मे भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा हैं, प्रत्येक दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार अब कई योजना अपना रही हैं, लेकिन फिलहाल कोरोना पर इसका कोई असर पड़ता दिख नही रहा हैं।
कोरोना के कहर को देखते हुए आज सरकार ने फिर गरीबों के लिए एक राहत भरी खबर लायी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस योजना का एलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1 लाख 70 हजार करोड़ की मदद की जाएगी।
सरकार कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब हर तरह के संकट से उबरना चाहती हैं, सरकार पहले से ही सम्पूर्ण देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन कर चुकी हैं। कोरोना से लोगों को खाने- पीने, घूमने, बाजार या दुकानों पर जाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसको देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक फ्री में मिलेगा। अब देखना होगा कि इसका लाभ कितने लोग उठा पाते है, वैसे सरकार की ओर से कहा गया हैं कि इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि देश मे कोरोना के बढ़ने से ये फैसला लिया गया है, देश में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के किसानों को परेशानी न हो इसके लिए, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में डाल दी जाएगी।
साथ ही कोरोना से लड़ने में जो लोग असमर्थ है, उनके लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है, सरकार ने कहा कि विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इस पैसे को अगले 3 महीने तक आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा, इस योजना से 3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।