उलान बटोर: मंगोलिया में एक फ्रांस के नागरिक का कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने से देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।
राष्ट्र आपातकालीन कमीशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कमीशन के प्रमुख उलजीसाईखान एंखतुशिन ने एक संवाददाता सम्मेलन मेें कहा, “कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 57 वर्षीय फ्रांस का नागरिक है जोकि उलान बटोर शहर में दो मार्च को आया था।”
उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच में वह नेगिटिव पाया गया था लेकिन शनिवार से उसे हल्का बुखार चढ़ने लगा। जिसके बाद उसकी फिर से जांच हुई और प्राथमिक जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। ”
मरीज इस समय देश के दक्षिणपूर्वी इलाके डोनोगोवि प्रांत में है। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और साफ-सफाई से रहने के लिये अलर्ट भेजा है।