उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संदिग्ध युवती की मौत हो गई। जिसके बाद से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवती को करीब एक सफ्ताह से खांसी से पीड़ित चल रही थी। जिसके कारण उसे उत्तर प्रदेश के वृदांवन रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डाक्टरों ने कोरोना वायरस के लक्षण बताकर दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया था। हालांकि एम्स पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो गई। युवती के परिवार वालों ने बताया कि मृतक कोरोना वायरस के बारे में सुनने के बाद से वह डिप्रेशन में चली गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जाने पूरा मामला
मथुरा के रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये थे। रामकृषण मिशन अस्पताल के डॉक्टरों जब युवती की जांच की तो उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए। जिसके बाद उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। युवती के भाई ने बताया कि करीब एक सफ्ताह से तबियत खराब चल रहा था। साथ ही उसे पेट में दर्द और उल्टियां भी हो रही थी। जिसपर डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के लक्षण बताए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन इस मौत पर अभी तक कोई भी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया है। युवती के पर्चे में भी कोरोना का जिक्र किया गया।