Home / पोस्टमार्टम / मध्य प्रदेश में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, विधानसभा की कार्यसूची में नहीं है जिक्र

मध्य प्रदेश में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, विधानसभा की कार्यसूची में नहीं है जिक्र

मध्य प्रदेश में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल यानी सोमवार को कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण को लेकर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कार्यसूची का पत्र साझा किया है, जिसमें मध्य प्रदेश में कल होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर कोई जिक्र नहीं है।

मध्य प्रेदश विधानसभा की सोमवार की कार्यसूची में सिर्फ राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव का जिक्र है। इसमें कहीं भी फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं है। बता दें कि ऐसी खबर है कि कल कमलनाथ सरकार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण से गुजरना है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में 16 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस बीच भाजपा ने सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने और विश्वास मत के दौरान पार्टी के पक्ष में मतदान करने का व्हिप अपने विधायकों को जारी किया है।

भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी विधायकों को रविवार को व्हिप जारी किया। विधायकों से 16 मार्च से शुरु होने वाले बजट सत्र में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने और सरकार के शक्ति परीक्षण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का व्हिप जारी किया है।

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उथल पुथल को देखते हुए भाजपा ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के उद्देश्य से वर्तमान में हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल में रखा है। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार देर रात कमलनाथ को पत्र लिखकर 16 मार्च से शुरु हो रहे विधानसभा के सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...